सेंचुरियन। IND vs SA टेस्ट मैच का पहला दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के नाम रहा। अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। बारिश के कारण खेल दो बार बाधित हुआ और महज 59 ओवर्स का ही खेल हो सका। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 59 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बना लिए थे। फिलहाल क्रीज पर के एल राहुल 105 गेंदों में 70 रन तथा मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट झटके।
Vinesh Phogat ने किया खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान, पीएम को लिखी चिट्ठी
रबाड़ा ने मारा पंजा
IND vs SA बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा के नाम रहा। रबाडा ने भारत के खिलाफ 17 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके हैं। यह पहली बार है, जब उन्होंने भारत के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए हैं। रबाडा ने कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन का विकेट प्राप्त किया। उनके अलावा डेब्यूटेंट नंद्रे बर्गर ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के रूप में 2 विकेट प्राप्त किये। वहीं, मार्को जेनसन को 1 सफलता मिली।
Breathing 🔥
Five-wicket haul on the opening day for Kagiso Rabada 💪
📝 #SAvIND: https://t.co/REqMWoHhqd pic.twitter.com/mrOSVNOVwW
— ICC (@ICC) December 26, 2023
AUS vs PAK: पहले दिन 66 ओवर के खेल में भरपूर ड्रामा, स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 187/3
राहुल ने दिखाया वन मैन शो
107 रन के स्कोर पर आधी टीम के पवैलियन लौटने के बाद के एल राहुल ने पारी को अपने दम पर चलाया। IND vs SA टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर भारी दिख रहे थे। दूसरे सेशन में भारत ने विराट (38 रन), श्रेयस (31 रन) और आर अश्विन (8 रन) के लगातार विकेट गंवा दिये थे।
Fighting FIFTY for @klrahul 👏👏
14th Test 50 for him.
Live – https://t.co/Zyd5kIcqCQ #SAvIND pic.twitter.com/LI2mDf76V7
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
लेकिन, राहुल ने बेहद सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी को जारी रखा। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 68 गेंदों में 43 रन जोड़े। शार्दुल 33 गेंदों में 24 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, राहुल ने दिन के अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए हैं।
विराट-श्रेयस ने संभाली पारी
24 रन पर तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 95 गेंदों में 68 रन जोड़कर टीम को दबाव से निकाला। इस साझेदारी को कगिसो रबाडा ने तोड़ा। श्रेयस 50 गेंदों में 31 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, कोहली भी इसके बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकें और 64 गेंदों में 38 रन बनाकर रबाडा की बॉल पर कॉट बिहाइंड हुए।
Half-century stand for Virat Kohli and Shreyas Iyer! #SAvIND pic.twitter.com/BqH0anBlW1
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 26, 2023
IND vs SA: सेंचुरियन में आज दोपहर से घमासान, ये प्लेइंग XI बनाएगी टीम इंडिया को टेस्ट में भी बेस्ट
WTC में विराट ने रोहित को पछाड़ा
IND vs SA मैच की पहली पारी में विराट कोहली भले ही बड़ी पारी खेलने से चूक गए, लेकिन, 38 रन बनाकर वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। विराट अब WTC में भारत के टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। किंग कोहली ने डब्ल्यूटीसी के 35वें मैच में कुल 2,101 रन बना लिए हैं। वहीं, रोहित ने अब तक खेले गए 26 मैचों में 2,097 रन बनाए हैं।
AUS vs PAK: छोटी पारी में बड़ा रिकॉर्ड बना गए डेविड वॉर्नर, अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया
चोट के चलते मैदान से बाहर हुए बवुमा
IND vs SA के पहले सेशन में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। दरअसल, पारी के 20वें ओवर में चौके को रोकते समय बावुमा के साथ यह घटना हुई। पहले दिन मैच के पहले सेशन में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर गए। फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई खबर नहीं मिली है। वे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आएंगे या नहीं यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
Temba Bavuma went for a scan after experiencing discomfort of his left hamstring
The scans have revealed a left hamstring strain and he will undergo daily medical evaluations to determine his participation in the match https://t.co/ijBl1mtJIA | #SAvIND pic.twitter.com/X559XcDiO1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2023
IND vs SA Test Series: 31 सालों का इतिहास बदलने को तैयार रोहित की सेना
टॉप ऑर्डर ने किया निराश
IND vs SA में भारत के टॉप ऑर्डर ने अपने साधरण प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया। भारत ने सिर्फ 24 रन पर ही यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में अपने प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा 5 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर कैच आउट हुए। वहीं, उनके साथी यशस्वी 17 रन बनाकर नंद्रे बर्गर की गेंद पर कॉट बिहाइंड हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए शुभमन ने मात्र 2 रन बनाकर अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। गिल भी नंद्रे की गेंद पर कैच आउट हुए थे।
India have a terrible first hour on Boxing Day 😐 https://t.co/ijBl1mtJIA | #SAvIND pic.twitter.com/YDJyYA3fQP
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2023
INDW vs AUSW: वनडे और टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, हरमनप्रीत होंगी कप्तान
IND vs SA के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कूट्जी और नांद्रे बर्गर।