नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के बोलेंड पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। 297 रन के टारगेट का पीछे करते हुए भारत ने 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाए हैं। जसप्रीत बुमराह और शार्दूल ठाकुर क्रीज पर हैं। वेंकटेश अय्यर 2 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए। इससे पहले एनगिडी ने श्रेयस अय्यर (17) को पवेलियन की राह दिखाई थी। ऋषभ पंत (16) को फेहलुकवायो ने स्टंप कराया। भारत का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 181 रन था। लेकिन, अगले 7 रन बनाने में 3 विकेट गिर गए।
शिखर धवन 79 और विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान केएल राहुल 12 रन बनाकर एडेन मार्करम का शिकार बने। विराट ने करियर की 63वीं हाफ सेंचुरी जमाई है।
विराट ने गांगुली और द्रविड़ को पीछे छोड़ा
सचिन तेंदुलकर (2001) के बाद विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। कोहली ने पारी का 27वां रन बनाने के साथ ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (1313) और राहुल द्रविड़ (1309) को पीछे छोड़ा।
इससे पहले, तेंबा बउमा और रैसी वैन डेर डूसेन की शतकीय पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 296/4 का स्कोर बनाया। भारत को जीत के लिए 297 रन का टारेगट दिया। तेंबा ने 133 गेंदों में शतक ठोका। जिसमें उन्होंने सात चौके जड़े। तेंबा 110 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैच आउट हुए। रैसी वैन डेर डूसने ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 83 गेंदों में शतक जड़ दिया, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल है। डूसेन 129 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और 5वें ओवर में यानेमन मलान के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। यानेमन मलान (6) जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। रविचंद्रन अश्विन ने क्विंटन डी कॉक(27) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। एडेन मार्करम (4) को वेंकटेश अय्यर ने रन आउट किया। केएल राहुल पहली बार 50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। उन्हें रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।
SL vs ZIM: बेकार गया कप्तान दसुन शनाका का शतक, जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को दी शिकस्त
वेंकटेश करेंगे डेब्यू
Ind vs SA के मैच में हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किए गए वेंकटेश अय्यर को वनडे डेब्यू करेंगे। अय्यर ने IPL फेज-2 से लेकर घरेलू क्रिकेट तक लगातार शानदार खेल दिखाया है। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वेंकटेश को टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने 3 मैचों में 36 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी चटकाया था।
Pro kabaddi league में आज दो मैच, जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे तेलुगू टाइटंस को टक्कर
बतौर खिलाड़ी नजर आएंगे विराट
वनडे में कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली भी पहली बार बतौर खिलाड़ी मैदान पर नजर आएंगे। कोहली ने आखिरी बार बतौर प्लेयर वनडे 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। कोहली के साथ वनडे टीम में वापसी करने वाले आर अश्विन भी 2017 के बाद इस फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। कई विशेषज्ञों का कहना है कि कैंप्टेसी का दबाव हटने के बाद विराट अब खुलकर खेलेंगे। बतौर खिलाड़ी कोहली ने 159 मैच खेले हैं और 51.29 की दमदार औसत के साथ 6720 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 22 शतक भी दर्ज है।
CORONA के कारण ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की वनडे और टी-20 सीरीज तीसरी बार रद्द
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्करम, रासी वैन डर डुसेन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फुहकायो, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।