IND vs NZ: अगर न्यूजीलैंड का किया श्रीलंका जैसा हाल, तो टीम इंडिया करेगी यह बड़ा कमाल

0
356
IND vs NZ ODI Series Team India may get top position in ICC rankings
Advertisement

हैदराबाद। IND vs NZ: टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन की तैयारी में है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलेगी, इसका पहला मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें वहां पहुंच भी चुकी हैं। भारतीय टीम इससे पहले श्रीलंका का तीन वन डे मैचों की सीरीज में सफाया कर चुकी है और इस वक्त उसके हौसले बुलंद हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से वन डे सीरीज खेलकर और जीतकर यहां आ रही है। ऐसे में उसे भी कमतर करके नहीं आंका जा सकता। इस बीच टीम इंडिया के पास एक बड़ा मौका है। भारतीय टीम आईसीसी की रैंकिंग में फिर से नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हो सकती है, लेकिन इसके लिए उसे कुछ खास करना होगा।

IND vs NZ: 72 घंटे के भीतर टीम इंडिया खेलेगी दूसरी वनडे सीरीज, कल पहली भिड़ंत

 वन डे रैंकिंग में न्यूजीलैंड नंबर एक टीम, टीम इंडिया नंबर चार पर

आईसीसी की ओन्यूजीलैंडडीआई रैंकिंग में इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम नंबर एक पर काबिज है। वहीं इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर तीन पर है। भारतीय टीम नंबर चार पर है, लेकिन अगर IND vs NZ सीरीज में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वह एक ही झटके में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा सकती है। इस वक्त न्यूजीलैंड की रेटिंग 117 है, वहीं इंग्लैंड की रेटिंग 113 है, तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 112 है और भारत की 110 की है। लेकिन भारतीय टीम नंबर एक पर कैसे पहुंचेगी जरा इसे भी समझने की कोशिश करते हैं।

Babar Azam के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर सनसनी

नंबर वन बनने के लिए करना होगा सूपड़ा साफ

भारतीय टीम अगर पहला वन डे मैच जीत लेती है तो न्यूजीलैंड की रेटिंग 117 से घटकर 115 रह जाएगी, वहीं टीम इंडिया की 110 से बढक़र 111 हो जाएगी। इसके बाद अगर भारत ने दूसरा मैच भी अपने नाम कर लिया तो न्यूजीलैंड की रेटिंग 113 हो जाएगी और इंग्लैंड की टीम 113 की रेटिंग के साथ नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो जाएगी। IND vs NZ सीरीज का दूसरा मैच अपने नाम करते ही टीम इंडिया 113 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर नंबर तीन पर पहुंच जाएगी। इसके बाद अगर न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ हो गया, यानी भारतीय टीम ने आखिरी मैच भी अपने नाम कर लिया तो न्यूजीलैंड 111 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर पहुंच जाएगी, वहीं टीम इंडिया 114 की रेटिंग के साथ नंबर एक वन जाएगी। वहीं इंग्लैंड की टीम 113 की रेटिंग के साथ नंबर दो और 112 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर तीन पर पहुंच जाएगी। हालांकि ये काम आसान नहीं होने वाला।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा कांटे का मुकाबला

टीम इंडिया का ऐलान न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कर दिया गया है और करीब करीब सभी बड़े खिलाड़ी इसमें खेल रहे हैं। वहीं IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन नहीं हैं, इससे भारतीय टीम के लिए कुछ आसानी जरूर होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली तो इस वक्त गजब के फार्म में चल रहे हैं और अगर उनका बल्ला इसी तरह से बोलता रहा, जैसा श्रीलंका के खिलाफ बोला था, तो फिर टीम इंडिया को जीतने और नंबर वन बनने से कोई भी रोक नहीं पाएगा। लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता। भले उनके कुछ बड़े खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा न हों, लेकिन फिर भी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में माना जाना चाहिए कि सीरीज में मुकाबला कांटे का होगा और जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, जीत उसी के हाथ लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here