मुंबई। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा। 10 फरवरी शनिवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया था। तीसरे टेस्ट में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की टीम में एक बार फिर वापसी हो रही है। लेकिन उनकी वापसी तभी संभव है जब बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाडिय़ों की फिटनेस की मंजूरी देती है। अगर वह दोनों अपनी फिटनेस को साबित करने में फेल रहे तो ऐसे में उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। लेकिन केएल राहुल की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। उन्होंने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया। जिसके बाद यह तय है कि तीसरे टेस्ट में न सरफराज और रजत पाटीदार बल्कि केएल राहुल नंबर 4 पर उतरकर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर करेंगे प्रहार।
ICC U-19 WC: टूटा भारत के चैम्पियन बनने का ख्वाब, ये गलतियां पड़ी भारी
नंबर 4 पर केएल राहुल की होगी वापसी
भारत के लिए टेस्ट में नंबर 4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनके टीम से बाहर रहने के बाद हैदराबाद टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा था। IND vs ENG पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल ने नंबर 4 पर शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 123 गेंदों पर 86 रन की सूझबूझ वाली पारी खेली थी। उसी मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने 22 रन बनाए थे। हालांकि हैदराबाद टेस्ट मैच के बाद वह चोट के चलते विशाखापट्टनम टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
AUS W vs SA W: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 110 रन से हराया, 2-1 से जीती वन-डे सीरीज
विशाखापट्टनम में श्रेयस को मिला नंबर 4
विराट कोहली के बाहर होने और केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने विशाखापट्टनम टेस्ट में रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका दिया था और यह माना जा रहा था कि रजत नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के लिए भेजा था। मगर श्रेयस इस मौके को लपकने की बजाय गंवाते हुए नजर आए। अय्यर IND vs ENG विशाखापट्टनम टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमश: 29 और 27 रन ही बना पाए थे। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए मैचों के लिए भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
IND vs ENG: हो गया आधिकारिक, विराट कोहली पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर
सरफराज खान का डेब्यू फिर खतरे में
केएल राहुल की वापसी के बाद सरफराज खान का डेब्यू मैच एक बार फिर खतरे में नजर आ रहा है। दरअसल, सरफराज खान को केएल राहुल के चोटिल होने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया था। उनके टीम में आने के बाद यह माना जा रहा था कि वह IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने सरफराज खान की जगह रजत पाटीदार को वरीयता दी थी। अब एक बार फिर केएल राहुल के वापस टीम में आने के बाद सरफराज खान का डेब्यू करना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे और वह अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं नंबर 5 पर रजत पाटीदार का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।