नई दिल्ली। Team India और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला शाम 5ः30 बजे से प्रसारित होगा। टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम में इस समय पूरे जोश के साथ में मैदान पर उतरने को तैयार है। टीम के पास 8 साल बाद इंग्लैंड में वन-डे सीरीज जीतने का मौका है। इसी बीच एक खबर Team India के प्रशंसकों को परेशान कर सकती है। पूर्व कप्तान विराट कोहली चोटिल बताए जा रहे हैं। उन्हें टी20 सीरीज के दौरान ग्रोइन की इंजरी हुई थी। ऐसे में कोहली इस सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं हांलाकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
Singapore Open 2022 कल से, सिंधु, साइना और प्रणय पेश करेंगे भारतीय चुनौती
2014 में आखिरी बार दी थी पटखनी
इससे पहले टीम इंडिया ने 8 साल पहले 2014 में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की वन-डे सीरीज 3-1 से जीती थ्ज्ञी। इस सीरीज में भारत की ओर से इस सीरीज में अजिंक्य रहाणे टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 4 मैचों में 48 की औसत से 192 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक भी शामिल था। वहीं, इंग्लैंड की ओर से जो रूट टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 4 मैचों में 40.75 की औसत से 163 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक शमिल था। गेंदबाजी में Team India की ओर से मोहम्मद शामी ने 4 मैचों में सर्वाधिक 8 विकेट लिए थे। वहीं, इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 4 मैचों में सर्वाधिक 5 विकेट लिए थे। उम्मीद है कि इस बारं भारतीय टीम 8 साल बाद दोबारा सीरीज जीतकर ही स्वदेश लौटेगी।
ISSF Shooting World Cup 2022: अर्जुन ने जीता भारत के लिए पहला गोल्ड
इंग्लैंड में होगी स्टार खिलाड़ियों की वापसी
आज के इस मैच से ही England टीम में दोबारा स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। दरअसल, इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और जो रूट टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए बर्मिंघम टेस्ट के बाद इन्हें टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। टीम के कप्तान जोस बटलर की कप्तानी में इस बार इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टीम के अपर ऑर्डर में इस बार जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन हो सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास कप्तान जोस बटलर, बेन स्टोक्स और मोइन अली जैसे बड़े ऑलराउंडर टीम में हो सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में डेविड विली, ब्रायडन कारसे, मैट पार्किंसन और रीस टॉपली टीम में शामिल हो सकते हैं।
England की संभावित प्लेइंग-11ः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कारसे, मैट पार्किंसन, रीस टॉपली।
विराट पर तीखी तकरार, कपिल के बयान पर उखड़े Rohit Sharma
शिखर की वापसी, विराट की जगह हो सकते है श्रेयस
लंदन के केनिंग्टन ओवल में होने वाले आज के मुकाबले में टीम India में दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन की वापसी होने जा रही है। वे बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ में खेलते नजर आएंगे। वहीं, चोटिल विराट कोहली की जगह इस मैच में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम के पास अपर ऑर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और सुर्यकुमार यादव खेल सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम के साथ ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जैसे ऑलराउंडर जुड़ सकते हैं। गेंदबाजी में टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी और युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं।
Team India की संभावित प्लेइंग-11ः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, युजवेंद्र चहल