IND vs AUS: सूर्या के पास ‘सुपर 4’ में शामिल होने का मौका, बनाने है बस इतने रन

0
214
IND vs AUS t20 series, mile stone alert for suryakumar yadav, need 60 runs to achive 2000 t20 runs mark
Advertisement

गुवाहाटी। IND vs AUS: क्रिकेट में हर एक रन की कीमत होती है। एक रन मैच जिता सकता है या हरवा भी सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए उनका 60वां रन बड़ा कीमती रहने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? क्या वो 60 रन जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले हैं। तो इसका तो पता नहीं लेकिन इतना तय है कि अगर वो 60 रन सूर्यकुमार यादव के लिए कीमती हैं, तो उनका महत्व तो जरूर होगा। कैसे, आइए जानते हैं?

IPL: यहां होती है पैसों की बरसात, लेकिन रिंकू सिंह फिर भी खाली हाथ!

60 रन बनाकर टी20 में 2000 रनों का आंकड़ा छूने का मौका

दरअसल, IND vs AUS सीरीज में 60वें रन की वैल्यू सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर के लिए बेहद अहम है। इसके दम पर सूर्यकुमार यादव का नाम उस लिस्ट में शुमार हो सकता है, जहां अब तक सिर्फ तीन भारतीय क्रिकेटरों के नाम ही दर्ज हैं। हम यहां जिस लिस्ट का जिक्र कर रहे हैं वो टी20 इंटरनेशनल में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट है।

IND vs AUS: आज जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला

55 मैच, 1940 रन और सूर्यकुमार यादव

गुवाहाटी में होने वाले IND vs AUS टी20 इंटरनेशनल से पहले सूर्यकुमार यादव ने 55 मुकाबले क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेले हैं। उन 55 मैचों में सूर्यकुमार ने 3 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 1940 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.52 का है। अब अगर सूर्यकुमार गुवाहाटी में या फिर इसके बाद होने वाले अगले 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रन बना लेते हैं तो वो 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे आगे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में बस विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम है।

T20 WC 2024: युगांडा ने कर दिया बड़ा धमाका, इस बड़ी टीम को कर दिया वर्ल्ड कप से बाहर!

विराट, रोहित, राहुल कर चुके हैं ये कमाल

टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4008 रन 1 शतक और 37 अर्धशतक के साथ बनाए हैं। विराट के ठीक पीछे यानी दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है। 148 मैचों में 3853 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल तीसरे भारतीय है, जिन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2265 रन बनाए हैं। जहां तक IND vs AUS टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात है, तो वो अब तक खेले 2 मैचों में 99 रन, 1 अर्धशतक और 190.38 की स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here