ब्रिसबेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। Brisbane Test में टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 369 बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर (60) और नवदीप सैनी (0) सुंदर क्रीज पर हैं।
FIFTY!
A gritty half-century by @imShard here at the Gabba. Brings it up with a maximum 👏👏
Live – https://t.co/gs3dZfTNNo #AUSvIND pic.twitter.com/fyVvEfbs1p
— BCCI (@BCCI) January 17, 2021
शार्दुल ठाकर 67 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पेट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन इससे पहले ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर के बीच हुई 123 रनों की साझेदारी ने भारत को संकट से उबार लिया। अब मेजबान टीम के पास रनों की लीड है और भारत के पास 3 विकेट शेष हैं। इससे पहले शार्दूल ने सिक्स लगाकर अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। यह उनक दूसरा टेस्ट है। वहीं, सुंदर ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी लगाई।
A brilliant 50-run partnership comes up between @Sundarwashi5 & @imShard.
Live – https://t.co/gs3dZfTNNo #AUSvIND pic.twitter.com/LFVrzeLAe3
— BCCI (@BCCI) January 17, 2021
जोश हेजलवुड ने ऋषभ पंत को आउट कर टीम इंडिया को 6वां झटका दिया। पंत का कैच कैमरून ग्रीन ने लिया। वे 23 रन बनाकर आउट हुए।लंच के बाद पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वे 38 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं।
Wicket straight after lunch! ☝️
Josh Hazlewood dismisses Agarwal for 38 just two balls into the second session. #AUSvIND Scorecard ➡️ https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/Gak0jVbtiL
— ICC (@ICC) January 17, 2021
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस लिहाज से भारतीय टीम अब भी 200+ रन पीछे है। मिचेल स्टार्क ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। वे 37 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे और मयंक ने चौथे विकेट के लिए 97 गेंदों पर 39 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले जोश हेजलवुड ने भारत को तीसरे दिन का पहला झटका दिया।
It Is Lunch on Day 4 and it has been another gripping session. #TeamIndia added 99 runs and lost 2 wickets in 34 overs. #AUSvIND
Details – https://t.co/OgU227P9dp pic.twitter.com/S1v74QI5zB
— BCCI (@BCCI) January 17, 2021
उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (25 रन) को टिम पेन के हाथों कैच कराया। पुजारा और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप हुई। एशिया से बाहर 18 इनिंग्स में पुजारा और रहाणे के बीच औसतन 25.22 रन की साझेदारी हुई है।
स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में Athletic Bilbao
टीम इंडिया की खराब शुरूआत
ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण धुल गया था। दूसरे दिन टी-टाइम के बाद का खेल नहीं हो सका। भारत ने दूसरे दिन 2 विकेट पर 62 रन बनाए थे। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 11 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था।
ओपनर शुभमन गिल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 60 रन के स्कोर पर लगा। रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर नाथन लियोन की बॉल पर मिचेल स्टार्क ने उनका कैच लिया। लियोन का यह 100वां टेस्ट मैच है।