IND vs AUS: रोहित की कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पीटा, सीरीज बराबर

0
5010
IND vs AUS 2nd T20 Live Streaming India vs Australia Jasprit Bumrah Axar patel live updates
Advertisement

नागपुर। IND vs AUS: रोहित शर्मा की 20 गेंदों पर 46 रनों की शानदार नाबाद पारी के दम पर भारत ने IND vs AUS सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिा को 6 विकेट से मात दे दी। बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर्स में 90 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने 7. 2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर में भारत को 9 रन बनाने थे लेकिन ओवर की पहली दो गेंदों पर दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका जड़कर मैच अपने नाम पर कर लिया। इसी के साथ IND vs AUS सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

IND vs AUS : ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

– भारत को पहला झटका उपकप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल को एडम जैम्पा ने 10 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया। भारत 39/1

– टीम इंडिया को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। विराट को भी एडम जैम्पा ने बोल्ड किया। विराट ने 11 रन बनाए। भारत 55/2

– सूर्यकुमार यादव को आउट कर एडम जैम्पा ने भारत को तीसरा झटका दिया। सूर्यकुमार अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। भारत 55/3

– भारत को चौथा झटका हार्दिक पंड्या के रूप में लगा। पेट कमिंस ने हार्दिक को 9 रनों के स्कोर पर आउट किया। भारत 77/4

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 8 ओवर में 90 रन

IND vs AUS सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 8 ओवर में 91 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 43 रनों की धुंआधार नाबाद पारी खेली। वेड ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के ठोके। जबकि कप्तान ऐरोन फिंच ने 15 गेंदों पर 31 रन ठोके। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड को बोल्ड किया। जबकि लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरोन फिंच को बोल्ड किया।

IND vs AUS: ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

– कैमरून ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। ग्रीन को विराट कोहली ने रन आउट किया। ग्रीन ने 5 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 14/1

– ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट ग्लेन मैक्स्वेल के रूप में गिरा। मैक्सवेल को अक्षर पटेल ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया 19/2

– ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट टिम डेविड के रूप में गिरा डेविड को अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। डेविड ने महज 2 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 31/3

– ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरोन फिंच चौथे विकेट के रूप में आउट हुए फिंच को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। फिंच ने 31 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 46/4

– ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा। उन्हें 8 रन के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल ने रन आउट किया। ऑस्ट्रेलिया 90/5

2 घंटे का मैच धुला, 8 ओवर का मैच

अंपायरों ने रात 8 बजकर 45 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद अंपायरों ने बताया कि रात नौ बजकर 15 मिनट पर टॉस होगा। वहीं, रात साढ़े नौ बजे मैच की शुरुआत होगी। करीब 2 घंटे का खेल आउटफील्ड गीला होने के कारण धुल गया। ऐसे में मैच के ओवर्स में कटौती की गई। अंपायर्स ने बताया कि अब यह मुकाबला आठ ओवर का होगा। वहीं, पावरप्ले के ओवर्स की संख्या भी 6 से घटाकर 2 कर दी गई। वहीं एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा दो ओवर फेंक पाएगा।

8 बजे फिर किया अंपायरों ने निरीक्षण

IND vs AUS टी20 सीरीज का दूसरा मैच रात बजे तक शुरू नहीं हो पाया।अंपायरों ने आठ बजे मैदान का दोबारा निरीक्षण किया। मैदान का एक हिस्सा अभी भी गीला है और उसको सुखाने की कोशिश की जा रही है। अंपयारों ने कहा कि भारी बारिश की वजह से वह हिस्सा गीला है और यह खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है। हम अभी भी इसके सूखने का इंतजार कर रहे हैं। ग्राउंड स्टाफ अपना काम कर रहे हैं। देखते हैं कि आज रात हमें मैच देखने को मिल पाता है या नहीं। हम इस मैच में खिलाड़ियों की चोट को लेकर चिंतित हैं। हम आगे का नहीं सोच रहे। दोनों टीमें मजबूती से यहां खेलेंगी और बाउंड्री का हिस्सा ऐसा है जहां खिलाड़ियों को मजबूत रहना होता है। खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता है। ऐसे में हम मैदान को और सूखने देने का इंतजार करेंगे।

अंपायरों ने कहा कि राज नौ बजकर 46 मिनट कट ऑफ टाइम है। अगर तब तक मैच शुरू हुआ तो पांच ओवर का खेल हो पाएगा। 9.46 तक मैच शुरू नहीं हो सका तो मैच रद्द हो जाएगा। रात 8 बजकर 45 मिनट पर अंपायर फिर से मैदान का निरीक्षण करेंगे। तभी कुछ फैसला लिया जाएगा। हालांकि, अब ओवरों में कटौती होगी। यह देखने वाली बात होगी कि कितने ओवर का मैच हो पाता है।

7 बजे नहीं हो पाया टॉस, अंपायरों ने किया पिच का निरीक्षण

मैदान गीला होने की वजह से टॉस में अभी भी देरी हो रही है। सात बजे अंपायरों ने पिच का निरीक्षण किया और पाया कि पिच अभी भी गीली है। वह ग्राउंड की कंडीशन को देखकर खुश नहीं लगे। अंपायरों ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच से भी बातचीत की। ऐसे में उन्होंने आठ बजे दोबरा से मैदान का निरीक्षण करने का फैसला सुनाया। नागपुर में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। सुपरसोपर्स और मैदान कर्मचारी पिच और मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं। अब ओवरों में भी कटौती की जा सकती है।

Naomi Osaka की बिगड़ी तबियत..पैन पैसिफिक ओपन से लिया नाम वापिस

बुमराह फिट, आज हो सकती है वापसी

जसप्रीत बुमराह फिट हो गए हैं और आज होने वाले IND vs AUS सीरीज के दूसरे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। बुमराह की गैरहाजिरी में भारतीय गेंदबाजी बेहद कमजोर साबित हुई है। पहले एशिया कप में और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई हुई है। एशिया कप में सिर्फ खराब गेंदबाजी के कारण ही टीम फाइनल में पहुंचने में विफल रही। भुवनेश्वर कुमार के लिए 19वां ओवर बुरा सपना बन चुका है। हर्षल पटेल भी प्रभावी नहीं रहे। लिहाजा अगर आज बुमराह खेले तो इंडियन फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

PAK vs ENG: टी-20 के ‘आजम’ साबित हुए बाबर..लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

कहां होगा लाइव टेलीकास्ट?

IND vs AUS सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जा रहा है। इसके साथ ही डिजनी$हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

IPL 2023: पुराने फॉर्मेट में वापसी करेगी इंडियन प्रीमियर लीग, BCCI तैयारी में जुटी

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वो बल्लेबाजी चुन सकती है क्योंकि चेज करने के लिहाज से यह पिच अनुकूल नहीं है। यहां गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होता है। दूसरी पारी में यहां का औसत स्कोर सिर्फ 128 रन का है। अब तक यहां कुल चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में टीम को जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है।

National Games 2022: ओलंपियन मौमा, सुतीर्थ ने बंगाल को दिलाया टेबल टेनिस गोल्ड

IND vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। जबकि टीम इंडिया में दो बदलाव तय माने जा रहे हैं। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं।

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here