नागपुर। IND vs AUS महासंग्राम के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन पारी और 132 रनों से हराकर कमाल कर दिया। भारत की जीत में स्पिनर्स की अहम भूमिका रही। खासकर आर अश्विन ने महज 2 घंटों में ही ऑस्ट्रेलिया के 5 गेंदबाजों का शिकार कर डाला। इसके साथ ही रविंद्र जड़ेजा ने भी दो विकेट झटके। मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बात करें तों दूसरी पारी में सात रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। उस्मान ख्वाजा इस पारी में भी फेल रहे हैं।
कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं सका
26 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। मार्नस लाबुशेन 28 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। 34 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिराया। रविचंद्र अश्विन ने डेविड वॉर्नर को विकेटों के सामने फंसाया। 42 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। IND vs AUS मैच में मैट रेनशॉ सात गेंद में दो रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को विकेटों के सामने फंसाया और ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।
अश्विन ने 31वीं बार झटके 5 से अधिक विकेट
64 रन पर ऑस्ट्रेलिया का छठां विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट करके कंगारू टीम को छठा झटका दिया है। रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सातवां झटका दिया है। उन्होंने कंगारू कप्तान पैट कमिंस को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। IND vs AUS मैच में 75 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट और मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद शमी ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर समेट दी।
भारत की 400 रनों की पारी ने रख दी थी जीत की नींव
इससे पहले IND vs AUS पहले टेस्ट के तीसरे दिन अक्षर पटेल के शानदार 84 रनों की बदौलत भारत की पहली पारी 223 रनों की बढ़त के साथ समाप्त हुई। भारत आज 400 का स्कोर बनाने में कामयाब रहा। सुबह 321 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरी अक्षर पटेल और रविंद्र जड़ेजा की जोड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकी और जड़ेजा 70 रन बनाकर आउट हए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाए। जड़ेजा मर्फी का छठा शिकार बने। इसके बाद भारतीय पारी में कुछ खास नहीं रह गया था और मो. शमी बल्लेबाजी करने उतरे।
कई कंगारू बल्लेबाजों से ज्यादा रन शमी बना गए
शमी ने भी कंगारू गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और कुछ बड़े शॉट भी लगाए। हालांकि शमी 3 छक्कों की मदद से 47 गेंदों पर 37 रन बनाकर मर्फी का सांतवा शिकार बने। इसके बाद IND vs AUS पहले टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आए मो. सिराज अक्षर पटेल का साथ देने और कुछ समय क्रीज पर भी बिताया। लेकिन लंच से ठीक पहले अक्षर पटेल पैट कमिंस की गेंद पर शानदार 84 रन बनाकर आउट हो गए।