विशाखापटनम। IND vs AUS: भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली। वहीं, ईशान किशन ने भी उनका बखूबी साथ दिया। सूर्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ। मैच के बाद सूर्यकुमार ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। सूर्यकुमार ने कहा कि सब ने अच्छा जवाब दिया है। अपनी कप्तानी पर कहा कि उन्हें गर्व है कि वह भारत की कप्तानी कर रहे हैं। ईशान किशन और सूर्या के बीच हुई साझेदारी पर भी कप्तान ने खुलकर बात की। सूर्या ने अक्षर पटेल अर्शदीप और रवि बिश्नोई को खास सलाह दी।
IND vs AUS: छक्का जड़ने के बाद भी रिंकू सिंह को मिले 0 रन, यह नियम बना कारण
टीम के प्रदर्शन पर कही बड़ी बात
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हां इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती है मेरी कप्तानी की। शुरुआत में दबाव था, लेकिन सब ने अच्छा जवाब दिया। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं IND vs AUS सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहा हूं। पारी के ब्रेक के बाद मैंने यही कहा था कि हल्की ओस हो सकती है, लेकिन यह छोटा मैदान है, हम जब गेंदबाजी करने गए थे तो सोचा था कि 230 के करीब रन बन सकते हैं’। सूर्यकुमार ने कहा, ‘जिस तरह से लडक़ों ने मैदान पर परफॉर्मेंस दी, उससे मैं बहुत खुश हूं। हम दबाव में थे, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वह शानदार था’।
IND vs AUS: गिनते गिनते थक जाओगे, पहले टी20 में कई रिकॉर्ड ध्वस्त
मुकेश कुमार के अखािरी ओवर से खुश दिखे सूर्या
सूर्या ने कहा, ‘मुकेश कुमार ने अंतिम ओवर बेहद ही शानदार किया। मुझे लगा था कि यहां कुछ ओस रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं था। मुझे पता था कि मैदान छोटा है और रन ज्यादा बनेंगे। शुरुआत में जिस तरह से वे रन बना रहे थे, लग रहा था कि IND vs AUS पहले मैच में हमें 230 रन के टारगेट का पीछा करना होगा। लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें पीछे धकेल दिया। 16 ओवर के बाद जिस तरह से तीनों तेज गेंदबाजों ने हमें गेम में वापसी कराई, वह अविश्वसनीय उपलब्धि थी। हम इस गेम में सिर्फ सकारात्मक रहना चाहते थे और हमने वही किया।’
IND vs AUS : सूर्या ने उड़ाई ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां, भारत दो विकेट से जीता
अक्षर-अर्शदीप और रवि बिश्नोई को दी खास सलाह
सूर्या ने आगे कहा, ‘अच्छा लग रहा है कि हमने अपना काम किया। ईशान किशन और मेरे बीच में यही बात हुई थी कि चेज को मत देखो बस 10 ओवर तक अपनी बल्लेबाजी करो और अंत में यह हमारे लिए फायदेमंद हुआ। उन्होंने कहा कि IND vs AUS पहले मैच में ही मैदान पर हमें बहुत अच्छा समर्थन मिला। मैं अक्षर, अर्शदीप और रवि को यही कहूंगा कि गेम को लंबा मत खींचो। रिंकू सिंह जब से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आए हैं अच्छा करते आए हैं, यही उनकी खासियत है।’