बेंगलुरु। IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने रोमांच से भरपूर आखिरी टी-20 मुकाबले को दूसरे सुपर ओवर में जीता। बेंगलुरु में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बना लिए।
पहले सुपर ओवर में अफगानी टीम ने भारत को जीत के लिए 17 रन का टारगेट दिया था और भारतीय टीम ने 16 रन बना लिए। ऐसे में पहला सुपर ओवर बराबरी पर छूटा। ऐसे में विजेता का फैसला दूसरे सुपर ओवर में हुआ। इसमें भारत ने मेहमान टीम को 11 रन का टारगेट दिया, लेकिन अफगानी टीम ने एक रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ली।
IND vs AFG: विश्वकप से पहले टीम इंडिया का आज आखिरी टी20, क्लीन स्वीप के साथ कई रिकॉर्ड कर रहे इंतजार
नबी और नाइब की तूफानी साझेदारी
IND vs AFG 3rd T20 में भारत के 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को कप्तान इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 93 रन जोड़े। इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। उन्होंने गुरबाज को कैच आउट कराया। वह 32 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 50 रन बनाए। वहीं, जादरान 41 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह ओमरजई खाता नहीं खोल सके।
107 रन पर अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवाने के बाद अजमतुल्लाह ओमरजई भी पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नबी ने गुलबदीन नाइब के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 22 गेंदों में 56 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा, उन्होंने 16 गेंदों में 34 रन बनाकर सेट हो चुके मोहम्मद नबी को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, नाइब ने 23 गेंदों में नाबाद 55 रन की आतिशी पारी खेली।
Sensational Stuff from Gulbadin Naib as he brings up an incredible half-century against India! 🤩👏#AfghanAtalan | #INDvAFG2024 pic.twitter.com/hA9E9yEfJI
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 17, 2024
अफगानिस्तान की मजबूत शुरुआत
IND vs AFG 3rd T20 में 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान ने मिलकर मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले ही विकेट के लिए 66 गेंदों में 93 रन जोड़े। गुरबाज 32 गेंदों में 50 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, इब्राहिम 41 गेंदों में 50 रन बनाकर संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट हो गए।
.@RGurbaz_21 has been on song in Chinnaswamy as he brings up 6th T20I Half-century! This has been a top knock from the wicket-keeper batter! 🤩👏#AfghanAtalan | #INDvAFG2024 pic.twitter.com/DLlAsz0Cmd
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 17, 2024
FIH Hockey Olympic Qualifiers: पेरिस ओलंपिक से बस एक जीत की दूरी, अब जर्मनी को हराना जरूरी
रोहित और रिंकु ने की टी-20 की सबसे बड़ी साझेदारी
22 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिंकु सिंह ने रोहित के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने थोड़ी देर तक अफगानी गेंदबाजों को संभलकर खेला। लेकिन, क्रीज पर सेट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने हाथ खोलकर मैदान के हर कोने में बड़े शॉर्ट्स लगाए। रोहित और रिंकु ने 5वें विकेट के लिए 95 गेंदों में 190 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह टी-20 क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।
Highest partnerships for India in T20Is:
𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗮𝗻𝗱 𝗥𝗶𝗻𝗸𝘂: 𝟭𝟵𝟬*
𝘃𝘀 𝗔𝗙𝗚, 𝟮𝟬𝟮𝟰Hooda and Samson: 176
vs IRE, 2022Rohit and Rahul: 165
vs SL, 2017Jaiswal and Gill: 165
vs WI, 2023 pic.twitter.com/vLHozpDdt3— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 17, 2024
Lionel Messi बने फीफा 2023 बेस्ट प्लेयर, तीसरी बार जीता बड़ा अवार्ड
रोहित ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
IND vs AFG 3rd T20 में अफगानिस्तान के खिलाफ 121 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। रोहित ने टी-20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 5वां टी-20 शतक जड़ा। उन्होंने इस मामले में टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 4-4 शतक जमाए हैं।
🚨 Milestone Alert 🚨
Most T20I hundreds in Men's cricket! 🔝 👏
Take. A. Bow Rohit Sharma 🙌 🙌
Follow the Match ▶️ https://t.co/oJkETwOHlL#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/J0hALcdhuF
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
IND vs AFG: आखिरी मैच में होंगे भरपूर प्रयोग, पूरी तरह बदली दिखेगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस दौरान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा वे टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में चौथे पायदान पर आ गए हैं। पहले नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 123 रन की शतकीय पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ही टी-20 क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन बनाए थे।
Rohit makes his fifth ton his highest 🙌 pic.twitter.com/ECbKHQiE9H
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 17, 2024
NZ vs PAK: तीसरे टी20 से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका, कप्तान ही पूरी सीरीज से बाहर
भारत की खराब शुरुआत
IND vs AFG 3rd T20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने मात्र 22 रन पर ही अपने महत्वपूर्ण 4 विकेट गंवा दिये। पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, वे 4 रन बनाकर फरीद अहमद की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट हुए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी अगली ही बॉल पर इब्राहिम जादरान के हाथों कैच आउट होकर चलते बने। कोहली टी-20 में पहली बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। कोहली के पवैलियन लौटने के बाद शिवम दुबे (1 रन) अजमतुल्लाह ओमरजई की गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, सीरीज का पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन भी फरीइ अहमद का शिकार बने।
IND vs AFG: रोहित शर्मा ने कर दिया ऐसा काम, एक अनचाहा और एक शानदार रिकॉर्ड हुआ नाम
IND vs AFG 3rd T20 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और आवेश खान।
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान),रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम, फरीद अहमद मलिक और करीम जनत।