नई दिल्ली। आइसीसी के टी-20 विश्वकप (ICC T20 World Cup) का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। इसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विराट कोहली कप्तान रहेंगे और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम के मैंटोर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और क्रुणाल पंड्या टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
“Former India Captain @msdhoni to mentor the team for the T20 World Cup” – Honorary Secretary @JayShah #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
ये है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।
TEAM – Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), KL Rahul, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Rahul Chahar, Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Varun Chakravarthy, Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Mohd Shami.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 8, 2021
पहली बार ICC T20 World Cup में कप्तानी करेंगे विराट
विराट कोहली पहली पहली बार ICC T20 World Cup में कप्तानी करते दिखाई देंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने 2017 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और इस साल खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, सभी में टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में विराट कोहली के लिए ये टी-20 वर्ल्ड कप बतौर कप्तान काफी अहम माना जा रहा है।
अगले साल इंग्लैंड में T-20 और ODI सीरीज खेलेगी Team India
ICC Rankings में बड़ा बदलाव
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने बुधवार को टेस्ट और टी20 रैंकिंग जारी की है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच और बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद और श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज के बाद आइसीसी ने ताजा रैंकिंग अपडेट की है। तीनों प्रारूपों में अगर टाप 10 खिलाड़ियों की बात करें तो कुछ खिलाड़ी ऊपर-नीचे हुए हैं।
In the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings:
🔹 Shakib Al Hasan makes significant gains
🔹 Ryan Burl climbs up one spot in all-rounders listFull list: https://t.co/uR3Jx2jJ5V pic.twitter.com/wOUi3QHkKG
— ICC (@ICC) September 8, 2021
ICC Test Rankings की बात करें तो बल्लेबाजी में टाप 10 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंकों में इजाफा हुआ है। गेंदबाजी में दो बदलाव देखने को मिले हैं, जहां जेम्स एंडरसन दो पायदान नीचे आ गए हैं, जबकि एक-एक पायदान का उछाल नील वैग्नर और कगिसो रबादा ने मारा है। जसप्रीत बुमराह भी 10वें से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आलराउंडर्स की बात करें तो क्रिस वोक्स टाप 10 में शामिल हो गए हैं, जबकि आर अश्विन एक पायदान नीचे चले गए हैं।