नई दिल्ली। ICC द्वारा जारी की गई ताजा ICC Test Rankings में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है। दूसरे नंबर पर आए ऑस्ट्रेलिया के इन-फॉर्म बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड शीर्ष स्थान के लिए सबसे नए चुनौतीकर्ता हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड 4 स्थान की छलांग लगाकर छठें पायदान पर आ गए है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क भी 3 स्थान की छलांग लगाकर 11वें नंबर पर आ गए है।
SL(W) vs NZ(W): 10 विकेट से जीती Sri Lanka, चमारी और हर्षिता ने की T-20 इतिहास की सबसे बड़ी साजेदारी
टेस्ट रैंकिंग में छाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
एशेज़ 2023 के कारण बल्लेबाजों की ICC Test Rankings की सूची में भारी भूचाल आया हुआ है। हेंडिग्ले टेस्ट में 39 और 77 रन की पारी खेलने के बाद ट्रेविस हेड ने अपनी रैंकिंग में इजाफा पाया। ऐशेज टेस्ट में 44.33 की औसत से 233 रन बना चुके हेड पिछली रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद थे, लेकिन, हेडिंग्ले टेस्ट मैच के बाद हेड ने 2 स्थान की छलांग लगाकर अपने हमवतन स्टीव स्मिथ को पछड़कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्मिथ अब 2 स्थान नीचे खिसकने के बाद चौथे पायदान पर आ गए है।
IND vs WI: यशस्वी के डेब्यू ने बढ़ाया इस खिलाड़ी का इंतजार, प्लेइंग XI में मौका मिलना मुश्किल
ICC Test Rankings में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान की इस रोमांचक दौड़ में कीवी कप्तान केन विलियमसन अब-भी टॉप पर बने हुए है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीन स्थान की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर आ गए है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्नस लाबुशेन अब 2 स्थान नीचे खिसकर 5वें स्थान पर तथा इंग्लैंड के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज जो रूट एक स्थान नीचे खिसकने के बाद छठें पायदान पर आ गए है।
Wimbledon 2023: रुबलेव को हराकर 12वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी
गेंदबाजी रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं
आइसीसी द्वारा जारी की गई गेंदबाजी की ICC Test Rankings में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऐशज टेस्ट के कारण इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को भी कुछ खुशी हुई है। इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अब चार स्थान के सुधार के साथ भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद छठे स्थान पर पहुंच गए है। वहीं, हेडिंग्ले टेस्ट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मार्क वुड नौ स्थान की छलांग लगाकर कुल मिलाकर 26वें स्थान पर पहुंच गए है। इसके अलावा आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने हेडिंग्ले टेस्ट में सात विकेट लेने के बाद गेंदबाज रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर कुल मिलाकर 11वें स्थान हासिल किया है।