ICC: 5 साल में 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 खेलेगा भारत, IPL को ढाई महीने की विंडो

0
316
ICC FTP India will play 38 Tests, 39 ODIs and 61 T20s in 5 years, window for IPL
Advertisement

मुंबई। ICC ने अगले 5 साल (वर्ष 2023 से 2027 तक) का पुरुष क्रिकेट का शेड्यूल जारी कर दिया है। Team India अगले 5 सालों में कुल कुल 141 मैच खेलेगी। इसमें 38 टेस्ट, 42 वनडे और 61 टी20 मैच शामिल हैं। इस दौरान टीम इंडिया को ICC टूर्नामेंट और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट भी खेलने होंगे। इस अवधि में सिर्फ अगस्त 2024 एक ऐसा महीना है, जबकि भारतीय टीम को किसी भी फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेलना है। आईसीसी के कलेंडर के मुताबिक अधिकांश सीरीज 3 मैचों की होंगी।

BCCI की मांग के अनुरूप आईसीसी ने हर साल अप्रैल और मई को मिलाकर IPL के लिए करीब ढाई महीने का विंडो तय कर दिया है। इस दौरान इंटरनेशनल सीरीज इक्का-दुक्का ही खेली जाएंगी। बीसीसीआई लंबे समय से आईसीसी से यह मांग कर रहा था कि आईसीसी के शेड्यूल में आईपीएल को स्पेशल विंडो दे दी जाए।

Sultan Azlan Shah Cup 2022 हॉकी टूर्नामेंट नवंबर में, भारत-ऑस्ट्रेलिया सहित 5 देश खेलेंगे

पहले से तय शेड्यूल पर होंगे ICC इवेंट्स

ICC फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के अनुसार इन 5 सालों की अवधि में आईसीसी के पूर्व निर्धारित इंटरनेशल इवेंट्स अपने निर्धारित समय पर ही होंगे। 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भारत में और 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 2025 में होने वाली वनडे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। जबकि 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। जबकि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा।

Arjuna Ranatunga: पूर्व कप्तान से क्रिकेट बोर्ड ने मांगा 200 करोड़ रुपए का हर्जाना, बयान से बढ़ी तकरार

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब खेले जाएंगे 5 टेस्ट

ICC FTP की सबसे खास बात भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मैचों में इजाफा है। अब इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। 1992 के बाद यह पहली बार होगा जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। पिछले कुछ सालों से इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच ही होते थे। 2023-2027 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की 2 सीरीज खेलेंगे। एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया में और एक भारत में होगी।

FIFA की सभी शर्तें मानने को तैयार COA, अब हटेगा भारतीय फुटबॉल महासंघ से बैन !!

अगले साल जुलाई-अगस्त के महीने में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इसमें दो टेस्ट, वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। इसके अलावा 2024 में जनवरी से मार्च के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here