पीठ की सर्जरी के कारण रहना पड़ा टीम से दूर
अब IPL में मुंबई इंडियंस कैंप में शुरू की ट्रेनिंग
नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या IPL से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। पंड्या पीठ की सर्जरी के कारण करीब 10 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इस बार IPL 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेली जानी है। ऐसे में पंड्या का पूरा प्रयास होगा कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से पहले पूरी लय पा सकें। वैसे भी टी-20 पंड्या का फेवरेट जाॅनर है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को भी पंड्या से शानदार खेल की उम्मीद है। पंड्या ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई थी। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर है। उन्होंने पिछला टी-20 इंटरनेशनल मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला था।
IPL पर कोरोना के असर से पंड्या ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उनका कहना है कि अगर गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाए तो परेशानी क्या है। पंड्या ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘लंब्रे ब्रेक के बाद नर्वस होने की बजाय वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं 10 महीने से क्रिकेट से दूर रहा हूं। पीठ की सर्जरी के बाद मैंने फिटनेस पाने को लेकर काफी मेहनत की है। अब मैं मैदान पर अपनी मेहनत को दिखाने के लिए उत्सुक हूं।’उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर के जिम में ही फिटनेस पर काम किया। क्योंकि आप फिट हैं तो काफी चीजें अच्छी हो जाती हैं।
- जोकोविच Us Open के दूसरे राउंड में, दामिर जुमहुर को सीधे सेटों में हराया
- IPL 2020 नहीं खेलेंगे आरसीबी के केन रिचर्ड्सन
- रैना के बाद अब हरभजन के भी IPL में खेलने पर संशय
IPL : एक से दूसरे शहर जाने पर नहीं होना होगा क्वारैंटाइन
इसी बीच IPL कैंप से एक राहत की खबर भी आई है। IPL टीमों को अब टूर्नामेंट के दौरान एक से दूसरे शहर जाने के बाद क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। ईसीबी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दुबई, अबु धाबी और शारजाह में होने वाले मैच के लिए सभी जरूरी मंजूरी मिल गई है। खिलाड़ियों के लिए स्थानीय सरकारों की मदद से प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। इसके तहत खिलाड़ी एक से दूसरे वेन्यू तक सीधे पहुंचेंगे और बिना क्वारैंटाइन हुए मैच खेलेंगे। इसके बाद वे दोबारा अपने होटल लौट आएंगे।
IPL के दौरान बायो सिक्योर बबल में रहेंगे खिलाड़ी
अभी यूएई पहुंचने पर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग शुरू करने से पहले 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन होना पड़ा था और इस दौरान सभी खिलाड़ियों के पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट हुए थे। ईसीबी से जुड़े सूत्र ने न्यूज एजेंसी को आगे बताया कि IPL के दौरान टीमों को बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के मुताबिक, बायो सिक्योर बबल में रहना होगा। सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को क्वारैंटाइन किया जाएगा, जो बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे।
IPL के 60 मैच तीन शहरों में
IPL के सभी 60 मैच तीन वेन्यू दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। हालांकि, तीन हफ्ते का वक्त बचा होने के बावजूद बीसीसीआई अब तक IPL का शेड्यूल जारी नहीं कर पाई है। इसकी कई वजहें सामने आ रही हैं। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोगों का कोरोना संक्रमित होने के अलावा अबु धाबी का कड़ा कोरोना प्रोटोकॉल भी एक वजह है।