पाक कप्तान Babar Azam पर यौन शोषण का केस दर्ज

0
698
Advertisement

बुरे फंसे पाक कप्तान Babar Azam, लाहौर की अदालत ने दिए आदेश

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) नई मुसीबत में फंस गए हैं। लाहौर की अदालत ने बाबर आजम के खिलाफ यौन शोषण के एक मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बाबर आजम पर हामीजा मुख्तार नाम की महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

IND vs AUS: Brisbane Test में नवदीप सैनी चोटिल

महिला ने आरोप लगाया है कि Babar Azam ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया। बाद में जब उन्होंने शादी के लिए कहा तो उससे इनकार कर दिया। इतना ही नहीं प्रेग्नेंट होने पर भी बाबर आजम शादी की जगह गर्भपात करने का ही दबाव डालते रहे। पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने कोर्ट का रुख किया।

59 साल बाद बनाया Team India ने यह रिकॉर्ड

दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद एडिशनल जज नोमन मोहम्मद नईम ने नसीराबाद पुलिस स्टेशन (ब्लूचिस्तान प्रांत) को तुरंत प्रभाव से Babar Azam के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इससे पहले एक अन्य एडिशनल जज आबिद राजा ने बाबर आजम और उनकी परिवार को आदेश दिए थे, कि हमीजा पर केस वापस लेने के लिए दबाव न बनाएं।

Brisbane Test Live: लाबुशेन की टेस्ट में 11वीं फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150+

महिला ने Babar Azam पर लगाए थे गंभीर आरोप
करीब दो महीने पहले हामीजा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बाबर आजम पर 10 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि आजम उनके साथ मारपीट भी करते थे। इस मामले में हामीजा के अनुसार उन्होंने नसीराबाद पुलिस स्टेशन में आजम के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। जबकि Babar Azam उन पर मामला वापस लेने का दबाव बनाते रहे।

IND vs AUS: Team India के पास 32 साल का रिकार्ड तोड़ने का मौका

बाबर ने फंसाने का आरोप लगाया था
वहीं Babar Azam ने महिला के आरोपों को झूठा बताया था और फंसाने की बात कही थी। उन्होंने महिला पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया था। आजम ने पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे को बीच में ही छोड़कर लौट आए थे। उनके अंगूठें में चोट लग गई थी। अभी वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here