Team India के दिग्गज उतरेंगे दलीप ट्रॉफी में, रोहित-कोहली पर फैसला नहीं

0
708
Duleep Trophy 2024 Update, Team India players will participate, Virat Kohli, Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Rishabh Pant
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: बीसीसीआई (BCCI) ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मुकाबले में परिवर्तन किया है। पहले इस टूर्नामेंट के पहले दौर का मैच अनंतपुर में होना था, लेकिन अब इसे बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। महत्वपर्ण बात यह है कि लंबे समय के बाद इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर टीम इंडिया के दूसरे दिग्गज खिलाड़ी खेलने उतरेंगे। हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा को इससे छूट मिल सकती है, लेकिन यह अभी तय नहीं है। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है।

Mohammed Shami इस सीरीज से कर सकते हैं Team India में वापसी

दरअसल, Team India को सितंबर में होम ग्राउंड पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। लंबे समय से टीम इंडिया ने टेस्ट नहीं खेला है। लिहाजा खिलाड़ी चाहते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से पहले रेड बॉल से मैच खेला जाए। यही कारण है कि दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों को उतारने का फैसला लिया गया।

Paris Olympics: अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का छठा पदक

इस कारण बदला आयोजन स्थल

दरअसल, दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के दो सेट के मैच आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में पांच सितंबर से होने थे लेकिन अब उनमें से एक को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराया जाएगा ताकि लॉजिस्टिक की समस्या नहीं आए। अनंतपुर बेंगलुरु से 230 किलोमीटर दूर है और हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ भी नहीं है। एक सूत्र ने बताया, टीम इंडिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है ताकि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लाल गेंद के क्रिकेट का अनुभव हो जाए।

Paris Olympic Hockey: स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज जीता भारत, श्रीजेश को शानदार विदाई

पंत भी उतरेंगे दलीप ट्रॉफी में

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में और 27 सितंबर से कानपुर में खेलने हैं। रोहित और विराट खेलने पर फैसला खुद लेंगे लेकिन रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव जैसे Team India के सदस्यों के इसमें खेलने की उम्मीद है। बुमराह और अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले सीधे टीम से जुड़ेंगे। चयनकर्ता ऋषभ पंत को भी दलीप ट्रॉफी में खेलते देखना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है कि दिसंबर 2022 की कार दुर्घटना के बाद यह उनका पहला लाल गेंद का टूर्नामेंट होगा। पंत ने आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे। सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे मोहम्मद शमी इसमें नहीं खेलेंगे।