अहमदाबाद। Vinoo Mankad Trophy 2021: मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही बीसीसीआई की अंडर 19 एक दिवसीय वीनू मांकड़ ट्रॉफी में आज Rajasthan ने मुंबई को 88 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की पूरी टीम 48 ओवर्स में 212 रनों पर आउट हो गई। लेकिन बल्लेबाजी की कसर गेंदबाजी में पूरी करते हुए राजस्थान ने बॉलर्स ने मुंबई की पूरी टीम को 41.3 ओवर्स में 124 रनों पर ही समेट दिया।
IPL 2021: RR vs CSK.. चेन्नई को बड़ा झटका, डु प्लेसिस के बाद रैना भी आउट
Rajasthan की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन लखेश्वर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। महज एक रन के स्कोर पर ही टीम के दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए धर्मवीर सैनी और निखिल सचदेव के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई। निखिल ने टीम के लिए 74 रनों की पारी खेली। जबकि धर्मवीर सैनी ने 51 रन बनाए। इसके बाद कुणाल राठौड़ ने 36 और हिमांशु राना ने 18 रनों की पारी खेली। राजस्थान की पूरी टीम 48 ओवर्स में 212 रनों पर आउट हो गई। मुंबई के लिए प्रिंस ने 33 रनों पर 5 विकेट झटके। जबकि निखिल गिरी के खाते में 2 विकेट आए।
IPL 2021: राजस्थान और चेन्नई में मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दहाई तक भी नहीं पहुंचे मुंबई के 8 खिलाड़ी
मुंबई की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। नियमित अंतराल के बाद मुंबई के विकेट गिरते रहे। मुंबई के 8 बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। टीम के लिए सर्वाधिक 34 रनों की पारी ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी ने खेली। जबकि मुशीर खान ने 33 रन बनाए। Rajasthan के लिए मोंटी जायसवाल ने 16 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि विनय आमेरिया ने 20 रन पर 2 विकेट झटके।
IPL 2021: अश्विन के छक्के से जीती दिल्ली, मुंबई को हरा प्ले ऑफ में पहुंची
राजस्थान ग्रुप में दूसरे स्थान पर
Vinoo Mankad Trophy 2021 में Rajasthan ग्रुप सी में इस जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। राजस्थान के 4 मैचों में 3 जीत के साथ 12 अंक हैं। हैदराबाद 16 अंकों के साथ पहले और मुंबई 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर गोवा की टीम है।