मुंबई इंडियंस, चेन्नई और आरसीबी की टीम पहुंची यूएई
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स इस सप्ताह पहुंचेंगी
नई दिल्ली। IPL 2020 खेलने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीमें भी शुक्रवार को यूएई पहुंच गईं। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहले ही वहां पहुंच चुकी हैं। तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK टीम ने यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में भी भाग लिया। वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी।
शेष बची दोनों टीमें, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स भी इस सप्ताह के अंत तक यूएई पहुंच जाएंगी। यूएई में इन सभी टीमों को कड़े कोरोना प्रोटोकोल का सामना करना पड़ेगा। अब सभी टीमें लीग शुरू होने से पहले अपने ट्रेनिंग कैंप शुरू करेंगी। ताकि लंबे अरसे से ट्रेनिंग को तरस रहे खिलाड़ियों को IPL 2020 के लिए तैयार किया जा सके।
Madras Bye-bye! Hello Dubai!#StartTheWhistles #whistlepodu #Yellove pic.twitter.com/NeCoFJuQ99
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 21, 2020
😁 & 👍 from the skipper 💙
The Sharma family has checked-in ✅#OneFamily #MI #MumbaiIndians #Dream11IPL @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/XIHdlfOBPG
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, स्टाफ समेत सभी को सख्त चेतावनी दी है कि भूलकर भी IPL 2020 में बायो-सिक्योर माहौल के नियम को न तोड़ें। बायो-सिक्योर का उल्लंघन करने वाले को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। छठे और सातवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे वापस बायो-सिक्योर माहौल में लौट सकेंगे।
You’ve all been asking! So there you go. Captain Kohli is in the house! 🤩👍🏻#PlayBold #IPL2020 pic.twitter.com/gI0ypUHoxP
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2020
Instagram पर फोटो किए शेयर
वहीं, IPL 2020 के लिए UAE रवाना होने से पहले पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने Instagram पर फोटो शेयर की थी। चार्टर्ड फ्लाइट में बैठे सभी खिलाड़ियों ने कोरोना से सुरक्षा को लेकर मास्क और ग्लव्ज पहने हुए हैं। रवाना होने से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘अपने मुंडे लॉयन ऑफ द दुबई। दुबई पहुंचने के बाद सभी अधिकारी और खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे।
7 दिन क्वारैंटाइन पीरियड जरूरी
CORONA प्रोटोकोल के कारण यूएई में IPL 2020 के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान कोई भी होटल में एक-दूसरे से नहीं मिल सकेगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।