नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम का उप-कप्तान बनाया है। उन्हें यह जिम्मेदारी सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए दी गई है। वे रेगुलर कप्तान जो रूट के डिप्यूटी के तौर पर खेलेंगे। इंग्लिश टीम आज से लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी।
MCA का ऐलान : मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने अमोल मजूमदार
ब्रॉड ने अब तक खेले 146 टेस्ट मैच
अब तक अपने करियर में ब्रॉड ने 146 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी-20 खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 517 विकेट लिए और 3355 रन बनाए। वनडे में ब्रॉड ने 178 विकेट चटकाए और 529 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने अब तक 65 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 118 रन भी बनाए हैं।
French Open 2021 के दूसरे राउंड में पहुंचे राफेल नडाल-एश्ले बार्टी
इस वजह से नहीं खेलेंगे फोक्स हैमस्ट्रिंग
इससे पहले पिछले हफ्ते इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने केंट के विकेटकीपर बैट्समैन सैम बिलिंग्स और नॉटिंघमशायर के टॉप ऑर्डर बैट्समैन हसीब हमीद को इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल किया था। सरे से खेलने वाले रेगुलर विकेटकीपर बेन फोक्स मिडिलसेक्स के खिलाफ काउंटी मैच से पहले लेफ्ट हैमस्ट्रिंग चोटिल कर बैठे। इसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
Tokyo Olympic को लेकर सस्पेंस बरकरार, उधर पहली टीम पहुंची टोक्यो
कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वाले दर्शकों को ही मिलेगी एंट्री
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा। ECB ने दोनों टेस्ट के लिए फैन्स को स्टेडियम में एंट्री की भी अनुमति दी है। एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के दौरान 18 हजार फैन्स मैच देखते नजर आएंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें साथ में कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट भी लानी होगी। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी।
इंग्लैंड टीम: रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, डोमिनिक सिबली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैनियल लॉरेंस, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर), क्रेग ओवरटन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, सैम बिलिंग्स, ओली स्टोन, जैक लीच , ओली रॉबिन्सन और हसीब हमीद।
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, काइल जेमिसन, टिम साउथी, डग ब्रेसवेल, नील वैगनर, विल यंग, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेवोन कॉनवे, एजाज पटेल, डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र।