Corona : हार्दिक पंड्या का परिवार भी 200 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स करेगा दान
नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) वायरस की दूसरी लहर ने कहर ढहा रखा है। अस्पतालों बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ने को मबजूर है। इस कठिन समय में भारत की ओर दुनियाभर से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोरोना (Corona) के खिलाफ भारत में 50 हजार डॉलर यानी 37 लाख से अधिक रुपये की सहायता की है।
IPL 2021 Points Table: दिल्ली का धमाल, CSK से छीनी टॉप सीट
ये राशि कोरोना मरीजों के इलाज में काम आएगी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यूनिसेफ के Corona रिलीफ फंड में 50 हजार डॉलर दान किए हैं। ये राशि मरीजों को ऑक्सीजन, कोविड-19 की टेस्टिंग किट मुहैया कराने में काम आएगी। कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस ने भी पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन सप्लाई में मदद देने के लिए 37 लाख रुपए दान दिए थे।
IPL2021: विराट कोहली आज बनाएंगे ये नया रिकॉर्ड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मदद की अपील
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लोगों से भी यूनिसेफ के Corona रिलीफ फंड में दान देने की अपील की है ताकि कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की हरसंभव मदद की जा सके। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक विशेष रिश्ता है। क्रिकेट का हमारा पारस्परिक प्रेम ही हमारी दोस्ती का केंद्र है। ब्रेट ली और पैट कमिंस ने बीते सप्ताह भारत की सहायता के लिए जो जज्बा दिखाया है, उसने हमें दिल की गहराईयों तक छूआ है। इसी भावना के साथ हमें यूनिसेफ के साथ मिलकर कोरोना मरीजों के लिए फंड जुटाने पर गर्व है।
IPL 2021 पर कोरोना का साया, KKR vs RCB मैच रद्द!!
इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने की थी मदद शुरुआत
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे पहले भारतवासियों की मदद की पहल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने की थी। उन्होंने 50 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) पीएम केयर्स फंड में दान किए। इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 1 बिट क्वाइन (करीब 41 लाख रुपये) का दान दिया था।
हार्दिक पंड्या का परिवार देगा दान
IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने कहा है कि कुणाल सहित उनका परिवार Corona महामारी का सामना कर रहे देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 200 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स दान करेगा। इससे पहले भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने संकट के इस दौर में मिशन ऑक्सीजन नाम की संस्था को 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली-एनसीआर के दो एनजीओ को 1.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स भी Corona प्रभावितों की मदद के लिए 7.5 करोड़ रुपए देने का ऐलान कर चुकी है।