नई दिल्ली। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL2021) का 15वां मुकाबला सेंट लुसिया किंग्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट किट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं सेंट लुसिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रन बनाए। इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम 16.5 ओवर में 124 रन पर सिमट गई और उसे इस मैच में 100 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सेंट लुसिया की जीत में कप्तान फाफ डुप्लेसिस की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 120 रन की तूफानी पारी खेली।
Naomi Osaka ने की खेल से ब्रेक लेने की घोषणा, जानिए वजह
फाफ डुप्लेसिस ने रचा इतिहास
CPL2021 के इस मैच मे डुप्लेसिस ने 60 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रन बनाए और इस दौरान 13 चौके 5 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने सीपीएल में एक नया रिकार्ड बना डाला। फाफ की ये पारी इस लीग की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बतौर ओवरसीज खिलाड़ी साबित हुई। CPL में ओवरसीज खिलाड़ी के रूप में इससे पहले सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड ग्लेन फिलिप के नाम पर था जिन्होंने जमैका के लिए साल 2018 में सेंट किट्स के खिलाफ ही 103 रन की पारी खेली थी। अब डुप्लेसिस ने उनका रिकार्ड तोड़ दिया है।
SL vs SA: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर हिसाब किया बराबर
रोस्टन चेज ने भी बनाए 64 रन
CPL2021 के इस मैच में डुप्लेसिस के अलावा सेंट लुसिया की तरफ से रोस्टन चेज ने भी 31 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी 7 चौके व 3 छक्कों की मदद से खेली। वहीं सेंट किट्स की तरफ से इविन लुईस ने 42 गेंदों पर 5 चौके व 6 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल सकी। इस टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए।