T20 WC से पहले कीवी टीम को तगड़ा झटका, कुछ मैचों से बाहर हो सकते है Kane Williamson

0
427
Advertisement

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Garry Stead) ने खुलासा किया है कि कोहनी की चोट की वजह से कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ICC T20 World Cup 2021 के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। न्यूजीलैंड को बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने 13 रन से शिकस्त दी थी। विलियमसन मैच में फील्डिंग करते दिखे, लेकिन एहतियात के तौर पर बल्लेबाजी नहीं की। स्टीड ने कहा कि पहले अभ्यास मैच के बाद केन विलियमसन की कोहनी की चोट बढ़ गई है। विलियमसन ने उस मैच में 30 गेंद में 37 रन बनाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

World Boxing Championship के लिए भारत की 13 सदस्यीय टीम सर्बिया रवाना

केन विलियमसन की कोहनी की चोट बढ़ी

कप्तान Kane Williamson के T20 WC के कुछ मैचों में बाहर रहने के बारे में स्टीड ने कहा, ”इसकी संभावना है. हमें हालांकि उम्मीद है कि सही आराम मिलने और संतुलन बनने पर वह खेल सकेंगे।” न्यूजीलैंड को मंगलवार को पाकिस्तान से खेलना है, लेकिन बाकी चार सुपर 12 मैच सात दिन के भीतर खेलने होंगे। जिसमें आराम की संभावना कम है।

फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की IPL में हो सकती है एंट्री, IPL टीमें खरीदने में दिखाई रुचि

शानदार बल्लेबाज हैं केन विलियमसन

कोच गैरी स्टीड ने कहा, ”केन विलियमसन गेंद को पीटने वाले बल्लेबाजों में से है और वह तैयारी भी ऐसे ही करते हैं, लेकिन कई बार इससे नुकसान हो जाता है। हम सही संतुलन कायम करने की कोशिश में है और परेशानी को बढ़ाना नहीं चाहते हैं। ”

Smriti Mandhana सहित इन भारतीय खिलाड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल

T20 WC के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एश्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, डेरेल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनल, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

इंजुरी कवर: एडम मिल्ने।

T20 WC के तहत न्यूजीलैंड का यह रहेगा मैच शेड्यूल

न्यूजीलैंड टीम को अपना पहला मुकाबला 26 अक्टूबर को शारजहा क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में कीवी टीम 3 नवंबर को बी1 क्वॉलिफायर के साथ भिड़ेंगी। इसके बाद शारजहा के मैदान में 5 नवंबर को न्यूजीलैंड और ए2 क्वॉलिफायर के बीच मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड का 7 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम के साथ आमना-सामना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here