कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि उन्हें डाॅक्टर्स ने अभी कुछ दिन आराम की सलाह दी है। सौरव गांगुली की एक महीने में ही दो बार एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी है। इस कारण डाॅक्टर्स ने उन्हें अपनी दैनिक दिनचर्या के बारे में सख्त हिदायत दी हैं। इसके अलावा घर जाकर भी कुछ दिन तक कामकाज से दूर रहने को कहा गया है।
#SouravGanguly is discharged from the hospital after his recent angioplasty..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 31, 2021
शनिवार को Sourav Ganguly के फैमिली डाॅक्टर डाॅ. आफताब खान ने सौरव के जरूरी मेडिकल टेस्ट किए थे। जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई है। इसी के बाद सौरव को अस्पताल से डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि जनवरी में ही सौरव गांगुली की दो बार एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी है।
जय शाह बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष
पहले Sourav Ganguly को 2 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस समय उनकी पहली एजियोप्लास्टी के दौरान उनके एक स्टेंट लगाया गया था। लेकिन हाल ही में उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। इस कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जहां एक बार फिर एंजियोप्लास्टी कर उनकी बाकी दो धमनियों में भी स्टेंट लगाए गए। डाॅक्टर्स के अनुसार अब सौरव की तबीयत बिलकुल ठीक है और उन्हें दिल संबंधित किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
Syed Mushtaq Ali Trophy में खिताबी भिड़ंत आज
दरअसल, Sourav Ganguly को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उस्पताल ले जाया गया था। जहां चैकअप के बाद चिकित्सकों ने गांगुली को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों 2 जनवरी को ही गांगुली को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई थी। उस दौरान चिकित्सकों ने बताया था कि उनके सीने में दो ब्लाॅकेज हैं। जिनकी एंजियोप्लास्टी की गई।
महिला नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में हारीं साक्षी
7 जनवरी को गांगुली को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। इसके बाद से ही सौरव ने ज्यादातर समय कोलकाता में ही बिताया था। अब महज 20 दिन के बाद ही गांगुली को फिर से सीने में दर्द की शिकायत हुई। यही कारण है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने Sourav Ganguly को अस्पताल में भर्ती कर लिया।