90 के दशक की बेहतरीन भारतीय क्रिकेटर नीतू डेविड पर जताया BCCI ने भरोसा
नई दिल्ली। 90 के दशक की बेहतरीन महिला क्रिकेटर रहीं नीतू डेविड को महिला क्रिकेट चयन समिति का नया बाॅस बनाया गया है। BCCI ने शनिवार को इसका अधिकृत ऐलान किया। डेविड पूर्व चेयरमैन हेमलता काला का स्थान लेंगी।
BCCI के अनुसार चयन समिति में शामिल अन्य खिलाड़ी आरती वैद्य, रेनू मार्गेरेट, वेंकटेचर कल्पना और मीतू मुखर्जी हैं। दरअसल, हेमलता काला की अध्यक्षता वाली चयन समिति का कार्यकाल इस साल मार्च में ही समाप्त हो गया था। उस चयन समिति में सुधा शाह, अंजली पेंढारकर, शशि गुप्ता और लोपामुद्रा बनर्जी सदस्य के तौर पर शामिल थीं। इस चयन समिति का आखिरी बड़ा काम महिला टी-20 विश्व कप के लिए टीम का चयन करना था। जहां भारतीय टीम उपविजेता रही।
NEWS : The BCCI on Saturday announced the appointment of All-India Women’s Selection Committee.
On account of seniority, Neetu David, the former left-arm spinner, will head the five-member committee.
More details – https://t.co/eBy5hkfkrH pic.twitter.com/Vr7OlGK9gO
— BCCI (@BCCI) September 26, 2020
BCCI के सचिव जय शाह ने बयान जारी कर कहा कि वरिष्ठता के आधार पर पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर नीतू डेविड को चयन समिति की कमान सौंपी गई है। नीतू के नाम टेस्ट मैचों में एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकाॅर्ड है। उन्होंने 195 में जमशेदपुर में खेले गए भारत-इंग्लैंड महिला टीम टेस्ट मैच में 53 रन देकर 8 विकेट हांसिल किए थे। इसके अलावा वो महिला क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट लेने वालीं पहली भारतीय क्रिकेटर रही हैं। अभी भी सर्वाधिक विकेट लेने वालीं भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में वो दूसरे स्थान पर हैं।
Members of All India Women’s Selection Committee –
➡️ Neetu David (10 Tests and 97 ODIs)
➡️ Arati Vaidya (3 Tests and 6 ODIs)
➡️ Renu Margrate (5 Tests and 23 ODIs)
➡️ Venkatacher Kalpana (3 Tests and 8 ODIs)
➡️ Mithu Mukherjee (4 Tests) pic.twitter.com/bNPBqH91ns— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 26, 2020
UAE में खेलनी है चैलेंजर सीरीज
दरअसल, पिछले लंबे समय से नई चयन समिति का गठन नहीं करने को लेकर BCCI निशाने पर थी। लेकिन देरी के पीछे अहम कारण कोरोना महाकारी का था। जिसके कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी थीं। ऐसे में अब क्रिकेट सीजन की शुरूआत के साथ ही नई चयन समिति की घोषणा कर दी गई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अब तीन देशों की चैलेंजर सीरीज खेलने के लिए यूएई जाना है। इसके लिए टीम का चयन अब नई चयन समिति करेगी।
- French Open: स्टेडियम में दर्शक संख्या में फिर कटौती
- French Open: अब ये खिलाड़ी Corona के कारण हुआ टूर्नामेंट से बाहर
- #IPL2020: नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे सनराइजर्स..दोनों को पहली जीत की दरकार
ये खिलाड़ी भी थीं कतार में
चयन समिति की मुखिया बनने के लिए खिलाड़ियों की लंबी कतार थी। लेकिन नीतू डेविड को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। डेविड के नाम 10 टेस्ट मैचों में 41 विकेट भी हैं। जबकि 97 वनडे में 141 विकेट उनके खाते में दर्ज हैं। BCCI सूत्रों का कहना है कि नीतू डेविड भारतीय महिला क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं। यही कारण है कि नीतू के चयन पर कोई सवाल नहीं खड़े किए जा सकते हैं। नीतू के अलावा वेस्ट जोन से आरती यादव, ईस्ट जोन से मितू मुखर्जी, सेंटल जोन से रेनू मार्गेरेट और वेंकटेचर कल्पना भी इस दौड़ में शामिल थीं।