नई दिल्ली। जनवरी 2022 में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। BAN vs NZ के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज 2021-2023 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होगी। बांग्लादेश की टीम दिसंबर के अंत में न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। दौरे से पहले बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के तहत टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसका आगाज 19 नवंबर से होने जा रहा है।
WTA Finals: एनेट कोंटावित ने प्लिस्कोवा को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
BCB ने साझा कीजानकारी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB ) ने अपने बयान में कहा, बांग्लादेश की टीम टौरंगा और क्राइस्टचर्च में होने वाले टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दिसंबर के अंत में न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। BAN vs NZ के बीच पहला टेस्ट मैच एक जनवरी से टौरंगा में खेला जाएगा। जबिक, दूसरा मुकाबला 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा।
मुरली विजय Syed Mushtaq Ali Trophy से भी बाहर, जानिए वजह
पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश खेलेगा टी-20 और टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने से पहले बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान की टीम अगले शनिवार को ढाका पहुंच रही है। इस सीरीज का पहला मैच 19 नवंबर से खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज के बाद दोनों देशों के दरम्यान दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज WTC का हिस्सा होगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 नवंबर से चट्टोग्राम स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबिक दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम मीरपुर ढाका में खेला होगा। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम का चयन किया जाएगा।
Ind vs Pak क्रिकेट सीरीज को लेकर ICC ने दिया बड़ा अपडेट
पाकिस्तान की टी-20 टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, शोएब मलिक, उस्मान कादिर।