AUS vs PAK: शानदार शुरूआत के बाद लड़खड़ाया पाकिस्तान, बाबर फिर नाकाम; स्टंप्स तक स्कोर 194/6

0
128
AUS vs PAK 2nd test day 2, after solid beginning Pakistan lost consecutive wickets, babar azam failed again, pakistan 194/6
Advertisement

मेलबर्न। AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन आज सुबह पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 318 रनों के बाद समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत काफी अच्छी रही लेकिन पैट कमिंस ने एक बार फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की पोल खोल दी। एक समय पाकिस्तान एक विकेट के नुकसान पर 124 रन बना चुका था लेकिन 64 रनों पर खेल रहे अबहुल्ला शफीक को पैट कमिंस ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद कमिंस ने बाबर आजम को महज एक रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान शान मसूद नाथन लेयोन का शिकार बने। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना चुका था। क्रीज पर मो. रिजवान (29) और आमीर जमाल (2) टिके हुए थे।

फिर फेल हुए पाकिस्तान के बाबर आजम, सिर्फ 1 रन पर पैट कमिंस ने बोल्ड किया

इधर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म का फ्लॉप शो खत्म नहीं हुआ है। बाबर आजम का बल्ला पिछले कई महीनों से नहीं चला है। AUS vs PAK मेलबर्न टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ। मुश्किल में फंसी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को संभालने के लिए क्रीज पर बाबर आजम सिर्फ एक रन के स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस की गेंद पर बाबर आजम के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

AUS vs PAK: दूसरे दिन पहले सत्र में निपटी ऑस्ट्रेलिया, 318 पर ऑलआउट

आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने 131 रन बनाने में गंवाए 7 विकेट

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने AUS vs PAK टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया और 131 रन बनाने में बाकी बचे सात विकेट गंवा दिए। मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने पारी आगे बढ़ाई। सुबह कंगारुओं को पहला झटका हेड के रूप में लगा। वह 17 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन 63 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श ने 60 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। एलेक्स कैरी चार रन, कप्तान कमिंस 13 रन, स्टार्क नौ रन और लियोन आठ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हेजलवुड पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here