नई दिल्ली। चीन में इस वर्ष आयोजित होने जा रहे Asian Games में भारतीय क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले सकती है। इस विषय में भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) 7 जुलाई को मिटिंग में फैसला सुना सकता है। चीन के हांगझाउ में आयोजित होने वाले एशियाड़ में 2014 के बाद एक बार फिर से क्रिकेट को शमिल किया गया है। इसमें क्रिकेट के टी-20 फार्मेट में मैच खेले जाएंगे। जहां पुरुष और महिला दोनों वर्गो में टीमें भेजी जाएंगी।
Wimbledon 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन जोकोविच नहीं, अल्काराज को विंबलडन में शीर्ष वरीयता
बीसीसीआई भेजेगा खिलाडिय़ों की लिस्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक Asian Games के लिए बीसीसीआई पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बी टीम भेजेगाए क्योंकि मुख्य टीम वनडे वर्ल्ड कप को खेलने में व्यस्त होगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच होगा। वहीं, महिला क्रिकेट टीम की फुल स्ट्रेंथ टीम भेजी जाएगी। 30 जून से पहले बीसीसीआई भारतीय ओलंपिक संघ को खिलाडिय़ों की लिस्ट सौंप देगा।
BCCI: अजीत आगरकर करेंगे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन, चीफ सलेक्टर की रेस में सबसे आगे
पहली बार भारत लेगा हिस्सा
एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार है जब भारत अपनी क्रिकेट टीम भेज रहा है। भारत के पास युवा खिलाडिय़ों की फौज हैए जो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई को Asian Games के लिए एक मजबूत टीम भेजने में कोई परेशानी नहीं आएगी। वहींए एशियन गेम्स से पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया जहां उन्हें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 1998 में भारत ने अपनी पुरुष क्रिकेट टीम को भेजा था। उस समय मुख्य टीम सहारा कप में खेल रही थी।
Duleep Trophy: आईपीएल के शेर यहां हुए ढेर, पहली पारी में नाकाम साबित हुए रिंकू सिंह
भारतीय टीम पहले भी नहीं रही हिस्सा
2010 में चीन में आयोजित हुए Asian Games में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। लेकिन, उस समय भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत की ओर से टीम नहीं भेजी थी। इसके बाद 2014 में कोरिया में खेले गए एशियाड़ में भी क्रिकेट को दूसरी बार शामिल किया गया था। यहां भी किसी कारण भारतीय बोर्ड ने टीम नहीं भेजी थी। 2018 में जकार्ता में आयोजित किये गए टूर्नामेंट में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था। 2023 में यह तीसरी बार है, जब क्रिकेट को Asian Games में शामिल किया गया है।
Ashes 2023: स्टीव स्मिथ का लॉर्ड्स में डबल धमाल, फैब-4 में की एंट्री
पाकिस्तानए बांग्लादेश और श्रीलंका ने जमाई धाक
Asian Games 2010 में पहली बार शामिल हुए क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष क्रिकेट टीम में बांग्लादेश ने गोल्ड, अफनिस्तान ने सिल्वर तथा पाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान ने गोल्डए बांग्लादेश ने सिल्वर तथा जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Asian Games 2023 2014 में दूसरी बार शामिल हुए क्रिकेट में श्रीलंका की टीम ने अपना दमखम दिखाया। पुरुष क्रिकेट टीम में श्रीलंका ने गोल्ड, अफनिस्तान ने सिल्वर तथा बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान ने गोल्डए बांग्लादेश ने सिल्वर तथा श्रीलंका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।