शारजाह। Asia Cup 2022 में अफगानिस्तान का ड्रीम रन जारी है। टीम जाइंट किलर साबित हो रही है। Asia Cup 2022 के पहले मैच में श्रीलंका को पटखनी देने वाली अफगानिस्तान की टीम ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
A spectacular finish from Najibullah Zadran as Afghanistan make it two wins in two in #AsiaCup2022 🔥#BANvAFG | 📝 Scorecard: https://t.co/5cGrYOhU7p pic.twitter.com/NKPYC2Xp9q
— ICC (@ICC) August 30, 2022
Asia Cup 2022 ग्रुप बी के इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। 128 रनों के इस लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर्स में तीन विकेट गंवा कर हांसिल कर लिया अफगानिस्तान के लिए जादरान ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली।
Rashid Khan’s incredible rise up the T20I wicket charts continued after a stellar show against Bangladesh ⭐#BANvAFG https://t.co/C5yaGYsuzh
— ICC (@ICC) August 30, 2022
अफगानिस्तान की टीम की यह लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका को हराया था। बांग्लादेश पर जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम Asia Cup 2022 सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है। अफगानिस्तान की जीत के हीरो नबी और राशिद खान रहे। दोनों ने 3-3 विकेट झटककर बांग्लादेश की पारी की कमर तोड़ दी।
India Vs Hong Kong: जीत के साथ एशिया कप के सुपर-4 का टिकट कटाना चाहेगी टीम इंडिया
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 13 रनों के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (06) और अनामुल हक (05) के विकेट गंवा दिए थे। स्पिनर मुजीब ने नईम को बोल्ड करने के बाद अनामुल को LBW आउट किया।
फिर कप्तान शाकिब अल हसन (11) ने नवीन उल हक पर लगातार दो चौके मारे लेकिन मुजीब ने अगले ओवर में उन्हें भी बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 28 रन ही बना सकी। मोसादेक ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।
Hardik Pandya: हार्दिक की ब्रांड वैल्यू में जबर्दस्त उछाल, करोड़ों में खेल रहा ये क्रिकेटर
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (डब्ल्यू), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (सी), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।