Ashes 2023: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का ये मुख्य खिलाड़ी

0
352
Ashes 2023 England got a big blow, this main player of the team was out latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

लीड्स। Ashes 2023 के आखिरी 3 मैचों के लिए इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए है। उनके इस तरह से चोटिल हो जाने के कारण टीम बड़ी परेशानी में आ गई है। 6 जुलाई से शुरु हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट के लिए अब इंग्लैंड के पास पोप को कोई दूसरा रिप्लेसमेंट नहीं है। टीम को अब बची हुई टीम के साथ ही मैदान पर उतरना होगा।

ICC Women’s ODI Ranking: चमारी अथापत्थु बनी विश्व की नंबर-1 बल्लेबाज, जयसूर्या की बराबरी की

नंबर-3 पर खेलने वाले ओली पोप को पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में खेले गए Ashes 2023 टेस्ट के पहले दिन दाहिने कंधे पर चोट लगी थी। लेकिन, अंपायरों के आग्रह पर उन्हें मैच के तीसरे दिन मैदान में उतरना पड़ा और परिणामस्वरूप उनकी चोट और बढ़ गई। अब पोप के दाहिने कंधे की हड्डी खिसक गई है। जिसके चलते उन्हें एशेज सीरीज के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया है। मैच में चोट लगने बाद पोप ने अपने कंधे का स्कैन करवाया था। स्कैन के बाद यह पता चला की चोट गम्भीर है। अब वे अनुभवी डॉक्टर्स की टीम के अंतर्गत पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजरेंगे।

IND vs WI: सिर्फ 3 और विकेट जडेजा को बनाएंगे नंबर-1 बॉलर!, कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

डैन लॉरेंस को मिल सकता है मौका

लॉर्ड्स टेस्ट में पोप के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड ने डैन लॉरेंस को टीम में ओली पोप के एकमात्र रिप्लेसमेंट के रूप में शमिल किया था। फिलहार इंग्लैंड को अब Ashes 2023 के निर्णानायक मुकाबले में वापसी करने के लिए एक बड़ा फैसला करना है और फैसले के उस पार लॉरेंस का नाम स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। लौरेंस ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल 2022 में खेला था। 25 वर्षीय डेन ने अब-तक खेले गए 11 टेस्ट मैचों में 29 की औसत के साथ 551 रन बनाए है। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। लेकिन, इंग्लैंड के पास मोईन अली का विकल्प भी मौजूद है। जिन्होंने कई लगभग छह बार नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है।

Neeraj Chopra बनाएंगे मैदान से दूरी, अब सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन बनने का लक्ष्य

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स(कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो(विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here