लंदन। Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज सीरीज 2023 का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने एक बोल्ड फैसला लिया था। इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले ही दिन पारी घोषित कर दी। अब इंग्लैंड के पास दूसरी पारी में मामूली बढ़त है। ऐसे में बजबॉल के नाम से तथाकथित ब्रांड की क्रिकेट खेल रही इंग्लिश टीम को ये बोल्ड कॉल भारी न पड़ जाए।
World Cup 2023: क्वालीफायर्स में रनों का सैलाब, पहले ही दिन शतकों की भरमार
अब उल्टा पड़ता दिख रहा है बोल्ड फैसला
दरअसल, इंग्लैंड की टीम ने Ashes 2023 के पहले टेस्ट के पहले दिन ही तीसरे सेशन के आखिरी कुछ मिनटों से पहले पारी की घोषणा कर दी थी। उस समय इंग्लैंड का स्कोर 393/8 था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन कोई विकेट नहीं गंवाया। दूसरे दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया कंट्रोल में दिखी। हालांकि, तीसरे दिन टीम के सभी विकेट गिर गए और इंग्लैंड को महज 7 रनों की बढ़त मिल सकी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 28 रन है। इस तरह सिर्फ 35 रनों की बढ़त इंग्लैंड के पास है।
Intercontinental Cup 2023: फाइनल में भारत ने लेबनान को 2-0 से हराया, 5 साल बाद कब्जाया खिताब
एशेज में इंग्लैंड की हो सकती है हार से शुरूआत
अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को जल्दी समेट दिया तो फिर Ashes 2023 में इंग्लैंड की शुरुआत हार से हो सकती है और पहले दिन कप्तान का लिया गया पारी घोषित करने का बोल्ड फैसला गलत साबित हो सकता है। इस समय जो रूट और ओली पोप क्रीज पर हैं। इंग्लैंड को ये ध्यान में रखना चाहिए कि भले ही वह एक अलग तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम खतरनाक है, जो इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की टीम को बुरी तरह हराया था। इंग्लैंड की सरजमीं पर ही ये मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों से जीत मिली। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम अंकतालिका में भी शीर्ष पर विराजमान थी।