Cricket : कमाई में अभी भी भारतीयों के सामने फिसड्डी हैं पाक क्रिकेटर्स

489
Cricket Pak cricketers are still laggy in front of Indians in earning
Advertisement

नई दिल्ली। Cricket: एशिया कप से ठीक पहले भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों की कमाई को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिसके अनुसार पुरुष खिलाड़ियों के वेतन में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जुलाई से लागू किया जाएगा। इसके बाद भी कमाई के मामले में पाक खिलाड़ी, भारतीय खिलाड़ियों से मीलों पीछे हैं, यही कारण है कि इस नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के बाद से ही पाक मीडिया में दोनों देशों के क्रिकेटर्स की कमाई को लेकर पीसीबी निशाने पर है।

Women’s IPL: मार्च 2023 से हो सकती है शुरूआत, बीसीसीआई ने दिए संकेत

पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सभी Cricket खिलाड़ियों को लाहौर कैंप में कॉन्ट्रैक्ट दे भी दिए गए हैं। कुछ ने इसपर साइन कर दिए था। वहीं कुछ ने रिव्यू करने के लिए समय मांगा था, उन्होंने भी अब कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया है।

अब कितना मिलेगा पैसा

पीसीबी के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार हर क्रिकेटर को अब एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 762,300 से 8,38,000 लेकर पाकिस्तानी रुपये और वनडे खेलने के लिए 5,15,000 रुपये मिलेंगे। इससे पहले एक क्रिकेटर को वनडे के लिए 468,815 पाकिस्तानी रुपये की मैच फीस मिलती थी। दूसरी ओर, एक खिलाड़ी को टी20 के लिए 3,72,075 रुपये मिलेंगे, जबकि पिछले सीजन में यह राशि 3,38,250 रूपए थी।

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी को अश्लील मैसेज भेजे, पुलिस ने किया मामला दर्ज

भारतीय रुपये के हिसाब से देखें तो एक पाकिस्तानी रुपया 0.37 पैसे के बराबर होता है। यानी पाक खिलाड़ी को टेस्ट खेलने के लिए भारतीय के हिसाब से करीब 3 लाख रुपये मिलेंगे। वनडे के लिए उन्हें 1.9-1.9 और टी20 के लिए 1.38 लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही Cricket खिलाड़ियों को प्रति माह रिटेंशन फीस भी मिलेगी। रेड बॉल के टॉप खिलाड़ी के लिए यह करीब 3.88 लाख और सफेद बॉल के लिए 3.5 लाख भारतीय रुपये होगी। एक साल में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की रिटेंशन फीस करीब 47 लाख रुपये होगी।

CWG 2022: पीएम मोदी कल करेंगे राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं की मेजबानी

भारतीय क्रिकेटर्स की क्या है सालाना आय

भारत और पाकिस्तान के वेतन की तुलना करें तो इसमें भारी अंतर है। बीसीसीआई अपने टॉप खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए 7 करोड़ रुपये सालाना देती है। खिलाड़ी 4 कैटेगरी में बांटे जाते हैं। सबसे कम रिटेंशन फीस 1 करोड़ रुपये होती है। भारत के लिए सबसे कम रिटेंशन फीस पाने वाले खिलाड़ी को भी पाकिस्तान के टॉप खिलाड़ी से दोगुने पैसे मिलते हैं। वहीं मैच फीस की बात करें तो टेस्ट खेलने पर 15 लाख, वनडे खेलने पर 6 लाख और टी20 खेलने पर 3 लाख रुपये एक खिलाड़ी को मिलते हैं। 5 टेस्ट मैच खेलने के बाद पाकिस्तान के Cricket खिलाड़ी को जितनी मैच फीस मिलेगी, उतना भारतीय खिलाड़ी एक मैच से कमा लेता है।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here