नई दिल्ली। Hockey : बिहार के राजगीर में आयोजित होने वाले एशिया कप हॉकी 2025 टूर्नामेंट (Asia Cup Hockey 2025) में पाकिस्तान की भागीदारी संशय के घेरे में है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को लेकर भारत सरकार के सख्त रुख के चलते माना जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम ये टूर्नामेंट खेलने नहीं आएगी। भारत सरकार भी इसे लेकर क्लीयरेंस देने के मूड में नहीं है।
Chess : MRG ओपन चेस टूर्नामेंट 17 मई से, स्टेट लेवल टूर्नामेंट का होगा सलेक्शन ट्रायल
आयोजन की तिथि और भाग लेने वाली टीमें
-
तिथि: 27 अगस्त से 7 सितंबर 2025
-
स्थान: राजगीर, बिहार
-
टीमें: भारत (मेजबान), पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, ओमान, चीनी ताइपे
यह टूर्नामेंट 2026 में होने वाले Hockey World Cup (नीदरलैंड और बेल्जियम) का क्वालिफाइंग इवेंट भी है।
Hockey India: “सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे”
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम निर्णय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा:
“अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हालिया घटनाओं को देखते हुए स्थिति संवेदनशील है। पहलगाम में क्रूर आतंकवादी हमले और आपरेशन सिंदूर के बाद अभी कुछ कहना मुश्किल है। अभी टूर्नामेंट में तीन महीने का समय है लेकिन हम सरकार की सलाह का पालन करेंगे। इसमें कोई दोराय नहीं है।”
IPL 2025 : विदेशी खिलाड़ी गए तो BCCI ने बदल दिया IPL का ये नियम, फ्रेंचाइजी टीमों को राहत
अगर पाकिस्तान नहीं आया तो क्या होगा?
एशियाई Hockey महासंघ (AHF) के सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि अगर भारत सरकार मंजूरी नहीं देती है, तो:
-
टूर्नामेंट सात टीमों के साथ आयोजित किया जाएगा
या
-
किसी नई टीम को आमंत्रित किया जाएगा (जैसे 2016 में मलेशिया को बुलाया गया था)
Ravindra Jadeja 1151 दिन से टेस्ट के नंबर-1 ऑलराउंडर, बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड
इतिहास दोहराने की आशंका: 2016 में भी चूका था पाकिस्तान
2016 में लखनऊ में आयोजित जूनियर हॉकी विश्व कप में भी पाकिस्तान ने भाग नहीं लिया था। तब पठानकोट आतंकी हमले के बाद भारत ने वीजा देने से इनकार कर दिया था और पाकिस्तान की जगह मलेशिया को शामिल किया गया था।
इसी तरह, 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चेन्नई और मदुरई में होने वाले जूनियर वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान की भागीदारी पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है।